Friday, December 11, 2009

Sketches: Voices from the Fin de siècle



Chandrakant Kashyap sent me the following email:
"your blog post reminded me of some of your sketches that i have. So sending them and i hope you will find them useful."


Naturally I had forgotten all about these sketches, all of which were drawn at the Fin de siècle.

Many thanks to Chandrakant for having carefully preserved them all these years- given the upheavals my own life has gone through during this past decade, I know I certainly couldn't have!- and for sending them to me now when finding time to sketch, or even scribble, seems like an almost inconceivable luxury.



Read More (आगे और पढ़ें)......

Monday, November 02, 2009

AJIT JOGI AT THE LBSNAA, c. 1969




The Lal Bahadur Shashtri National Academy of Administration (LBSNAA), incubator of Union and Central services officers all across the nation and abroad, completed its 50th anniversary this year. A CD of archival photographs has been released to commemorate the occasion.

While browsing through the CD, I was pleasantly surprised to spot Papa in at least 5 of the 50 photos it contains. He was enrolled as an Indian Administrative Service (IAS)-trainee at the LBSNAA way back in 1969-70. And from what I've been told about him by his batchmates- including, most recently, His Excellency the Governor of Chhattisgarh, Mr Narasimhan- Papa was already showing symptoms of where he was headed: he made something of a record by serving three consecutive terms as President of the Academy's Mess Committee (the only elected office among trainees), topped his class in equestrian sports (horse riding, polo etc.) and shooting, and scandalized everybody by inviting the then very young- and if the photos are anything to go by, very pretty- Odissi danseuse, Ms. Sonal Mansingh, to dine at the high-table, which had thus far played host to only those above the age of 65. These photos, I believe, convey the joie de vivre of that time.

Many thanks to Mr. Gaurav Dwivedi, Deputy Director of LBSNAA, and Dr. Alaudin Farishta, our family doctor, for making the CD available. To download these photos, please visit my Gallery.
Read More (आगे और पढ़ें)......

Saturday, October 17, 2009

An Interview with An Advocate: एक वकील से साक्षात्कार


The Editorial Board of the daily, Chhattisgarh Watch, led by its erudite editor, Mr Ramavtar Tiwari, interviewed me recently on various aspects of my life. The interview was published in its edition of 6.10.2009. It is reproduced here with his very kind permission.

अमित जोगी का नाम एक समय खासा चर्चित रहा है. विवादों और संघर्षों का अमित के साथ चोली-दामन का साथ रहा है. एक समय वे प्रदेश में शक्ति के दूसरे केंद्र के रूप में जाने जाते थे. उस दौर में अमित की तूती बोलती थी, यह कहना गलत नहीं होगा. हालांकि इन बातों से वे इनकार भी करते हैं. श्री जोगी के पास स्पष्ट सोच है और वे अपनी बातों को बड़े सलीके से रखते हैं. "छत्तीसगढ़ वॉच" ने उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं को स्पर्श करने की कोशिश की है.

आप शादी कब कर रहे हैं?
नए जीवन की नई शुरुआत है. पहले इरादा सेटल होने का है. माता-पिता जब आदेश देंगे, शादी कर लेंगे. वे ही रिश्ता तय करेंगे. मेरा मानना है कि शादी दो विभिन्न परिवारों का सम्बन्ध है, जिसमे पहले बड़ों की सहमती होनी चाहिए. उसके बाद हमारी सहमती की बात आती है.

कैसी दुल्हन की कल्पना है?
घरेलू हो और माता-पिता की सेवा करे.

आपके आदर्श कौन हैं?
व्यक्तिगत जीवन में मेरे पिता जी ही मेरे आदर्श हैं. उनमें जबरदस्त विल-पॉवर है. उनसे मैं नीचे से ऊपर उठने की प्रेरणा प्राप्त करता हूँ. वैचारिक रूप से पंडित जवाहर लाल नेहरु मेरे आदर्श हैं. अनेकता में एकता की विचारधारा को उन्ही ने साकार किया है. देश स्वतंत्रता के पहले से ही अलग-अलग भाषा-बोली, वर्गों, वर्णों और क्षेत्रों में बंटा था. नेहरु जी ने ही सही मायनों में भारतीयता का निर्माण किया है.

पिता के किन गुणों से प्रभावित हैं?
पिता जी की दृढ़ इच्छा शक्ति से मैं बहुत प्रभावित हूँ. सोचता हूँ की वे इतनी शक्ति कहाँ से इकट्ठी करते हैं! वे प्रदेश की जनता से खुद को सीधा जुड़ा महसूस करते हैं. इसे मैं "excessive self identification" कहता हूँ. लोगों से सीधे तौर पर जुड़ने की यह प्रवृत्ति ही शायद उनकी इच्छा शक्ति बनती है. वे कहते भी हैं की मेरे दोनों पाँव नहीं है तो क्या हुआ, छत्तीसगढ़ की दो करोड़ जनता के चार करोड़ पाँव मेरे ही हैं. उन्हें ये ताकत जनता से मिलती है और मैं इन्ही बातों से प्रभावित हूँ.

पिता की लोकप्रियता के बारे में क्या कहते हैं?
छत्तीसगढ़ ने उन्हें बहुत प्यार दिया है.

आप भी लोकप्रिय हैं.
हो सकता है, लोग यह सोचते हैं, पर उनसे तुलना मैं नहीं कर सकता.

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस क्यों उखड़ी?
उखड़ गई यह कहना ठीक नहीं है, यह कहना चाहिए की लड़खड़ा गई है. विशेष रूप से आदिवासी इलाकों में कांग्रेस संगठन से कमजोर है. कांग्रेस के ४ मोर्चा संगठनों की अपेक्षा RSS की ५७ संस्थाएं हैं जो इन इलाकों में गहरी पैठ बनाने में लगी हुई हैं. संकल्प कोचिंग, एकल विद्यालय, वनवासी कल्याण और वाल्मीकि आश्रम, और सरस्वती शिशु स्कूल आदि के माध्यम से वे लोग काम कर रहे हैं. वे २४ घंटे, सातों दिन और बारहों महीने सक्रीय हैं. लेकिन कांग्रेस के संगठन फील्ड में नहीं दिखते. फिर भी यह बात भी नकारी नहीं जा सकती कि कांग्रेस, और विशेषकर नेहरु-गांधी परिवार, का यहाँ आज भी प्रभाव है. पर हमारा संगठन इसका लाभ नहीं ले पा रहा है. कांग्रेस को संघ से सीखना पड़ेगा, काम करना पड़ेगा.

Read More (आगे और पढ़ें)......

Monday, September 28, 2009

A Small Step for NSUI, A Giant Leap for Congress


The recently concluded NSUI elections in Chhattisgarh herald a new beginning not only for students, but also, I hope, for the Congress party as a whole: thus far, appointments to party posts were made from ‘up above’; now, for the first time ever, those ‘down below’ have been allowed to choose who should represent & lead them. To paraphrase modern India’s architect-in-chief, Pandit Jawaharlal Nehru, “voices, long suppressed, have begun to find utterance.”

The elections itself were something of a revelation for Congresspersons all over Chhattisgarh: they have offered a glimpse of things to come. In less than 45 days, 78000 students from 308 colleges & university departments were enrolled. They voted to elect 4846 delegates (including members of their respective college committees), who in turn congregated at three division-level Conventions (Raipur, Bastar & Bilaspur) to elect 99 district committee members, 8 office-bearers of the state committee, and 2 national representatives. The entire process of electioneering was conducted by an independent Election Authority comprising of Observers, PRO, DROs & AROs, most of them from outside the state, & supervised by the Foundation for Advanced Management of Elections (FAME) headed by no less a personage than Mr. Lyngdoh, a former chief election commissioner (CEC) of India. FAME, I’m told, reports directly to the office of Mr. Rahul Gandhi, the AICC General Secretary in-charge of NSUI.

Secret of Success

Sanjeev Shukla, the president-elect, and Tikesh Pratap Singh, the national delegate-elect, are both sincere students, dedicated to the cause of student-welfare. I am happy to say that I know both of them personally, and in the case of Sanjeev, intimately, as we went to Law College together (or as he told the Press, “Amit bhaiya was my junior by a year”). He is, in many ways, the younger brother I never had- but always wanted.

As such, I would like to point out three things about them.
Read More (आगे और पढ़ें)......

Friday, September 04, 2009

Women's Cricket!




Television news coverage of the finals of the women's all-India inter-state tournament organized by the Women's Cricket Association of India (WCAI) at Bhilai: in an exciting photo-finish, the home-team, Chhattisgarh, beat the girls from Maharashtra.

My mother, Dr. Renu Jogi, is the current President of WCAI. To read press-coverage of the event, click on Read More.

Read More (आगे और पढ़ें)......

Tuesday, August 11, 2009

NSUI Elections in Chhattisgarh: आई रे आई, एन.एस.यू.आई.

नोट: लेखक सन १९९८ से २००२ तक जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, में एन.एस.यू.आई. के सक्रीय सदस्य के रूप में कार्यरत रहे. इस लेख को दैनिक नई दुनिया द्वारा १८.७.२००९ को प्रकाशित किया गया था.
छोटी सी आशा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के छात्र संगठन, एन.एस.यू.आई., के चुनाव हो रहे हैं. उत्तराखंड के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य है जिसे पार्टी ने चुनाव के लिए चुना है, जो अपने आप में हमारे लिए गर्व की बात है: कांग्रेस, कांग्रेस की विचारधारा, और कांग्रेस के युवा नेतृत्व, जिसके प्रतीक स्वयं राहुल गाँधी हैं, से सीधे जुड़ने का अवसर हमारे प्रदेश के छात्रों को मिला है. इसका पूरा पूरा लाभ उनको लेना चाहिए.

इस प्रक्रिया से प्रदेश में पार्टी में जो मायूसी के बादल छाय हुए हैं, हटना शुरू होंगे, और एक ऐसे नए नेतृत्व, जिसका सीधा सम्बन्ध यहाँ के छात्र जीवन से है, का जन्म होगा.

संगठन चुनाव पार्टी के लिए कितना महत्व रखते हैं, इसका अंदाजा केवल इस एक बात से लगाया जा सकता है: लोक सभा की शानदार जीत के ठीक बाद जब उस जीत के सूत्रधार, श्री राहुल गाँधी, से पुछा गया कि उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि वे क्या मानते हैं, तो उन्होंने दो-टूक जवाब दिया:
उत्तराखंड, पंजाब और गुजरात में हुए कांग्रेस के युवा संगठनों के चुनाव.

उनके इस कथन के पीछे बहुत ही सरल किन्तु दूरगामी सोच निहित है.

Read More (आगे और पढ़ें)......

Saturday, August 08, 2009

On An Advocate's First Birthday




Papa's poem for me: 12:34:56, 7.8.9

१२:३४:५६| ७|८|९

इस जन्मदिन पर विशेष

स्वाभिमान व संघर्ष के पंख लगाकर
सघन काले मेघों को चीरकर
उकाब बन, उड़ जा पुत्र.

महत्वकान्शाओं का नाम तेरा ही है
अविरल, अहर्निश
उड़ता चल, बढ़ता चल.

अपनी तन्मयता की छवि
अपनी एकाग्रता का हठ
अब देख रहा हूँ तुझमे, हर पल

साहस है कहाँ मंजिल में
जो दूर जा सके तुझसे
मिलेगी अवश्य, मिलेगी शीघ्र.


-पापा.

Thursday, July 16, 2009

A New Life



The above photograph is from my Law College's Annual Function at Raipur, in which I was awarded the Gold Medal for standing first in the University. You can view more pictures on my mobile gallery, thanks to Ismail Ahmed.

On 15th July (2009), the Bar Council of India formally accepted me as a Member.

My life, as a Lawyer, finally begins!

AJ

PS- Comments to this post can also be viewed here, here and here. Thank you all, for your wonderful words of encouragement!

Monday, June 22, 2009

Chhattisgarh 2009: Anatomy Of Yet Another Defeat


I. An Anomaly

Ever since its commentary on the Kota bye-election in November 2006, this Blog has endeavored to offer its Readers candid- and sometimes controversial- analyses of elections in Chhattisgarh: there is no reason to discontinue this practice.

In this post, I seek to answer the most obvious question: when the rest of the nation- most notably Uttar Pradesh, its largest state and also, the definitive precursor of the shape of India’s future politics- has witnessed an unexpected groundswell of grassroots-support for the once ‘confined-to-the Pages of History’ Congress party, what makes Chhattisgarh the quintessential national anomaly? More to the point, why is it that we’ve managed to return only 1 Congress MP to the Lok Sabha (out of a total of 11) twice in a row (2004, 2009), especially when we seem to fare so much better in assembly elections that take place hardly 4 months before (2003, 2008)?

In order to answer this, let me share some lessons I learnt from Bilaspur.

As my mother’s campaign manager, I accept in toto the responsibility for her defeat. What’s infinitely worse is that even though I had a premonition of things to come, I was absolutely helpless to do anything worthwhile to prevent it.

Read More (आगे और पढ़ें)......

Sunday, March 08, 2009

A Blog's Life.एक ब्लॉग की ज़िन्दगी

BIRTH PANGS (2006-07) जन्म यातनाएं

May 26 2006:
The first post of this blog, containing excerpts from my Jail Diary, The Ballad of Raipur Gaol, is published exactly twenty-six days after I am released on bail. The blog is christened Undertrial.

इस ब्लॉग की पहली पोस्ट, जिसमें मेरी जेल डायरी, "द बैलड ऑफ़ रायपुर जेल" (रायपुर जेल का गाथागीत), के कुछ अंश हैं, का मेरे जमानत पर रिहा होने के ठीक छब्बीस दिन बाद प्रकाशन होता है. ब्लॉग का नामकरण "अन्डरत्रायल" (विचाराधीन) किया जाता है.

November 2 2006:
Hindi makes its first appearance on this blog albeit in a fairly rudimentary form: Hindi posts such as this one are painstakingly composed on Adobe, then converted and published as .jpg images. The outcome is simply not worth the effort as readers have to click on each image to enlarge it in order to make the text readable.

हिंदी की इब्तदा ब्लॉग पर होती है, यद्यपि बेहद मौलिक रूप में: अडोब पर लिखे पोस्ट को .jpg में परिवर्तित करके प्रकाशित किया जाता है; पाठकों को अक्षरों को पढ़ने के लिए अलग-अलग चित्रों पर बार-बार क्लिक करना पड़ता है, जैसे कि इस पोस्ट में. इसलिए महनत के अनुसार फल नहीं मिल पाता.


January 12 2007:
A video of me delivering my first Chhattisgarhi speech is posted. This is the first Chhattisgarhi video on the internet of its kind.

मेरे छत्तीसगढ़ी बोली में दिए गए पहले भाषण के वीडियो को पोस्ट किया जाता है. अपनी तरह का यह इन्टरनेट पर पहला छत्तीसगढ़ी वीडियो है.
Read More (आगे और पढ़ें)......

Friday, February 27, 2009

Obituary: लखीराम अग्रवाल- एक श्रद्धांजली

I am, as always, thankful to Mr. Shailesh Nitin Trivedi- or as he now refers to himself "Mr. Shoogle" (to contrast himself from Google Translator)- for helping me with the translation. The English version of this post can be read here.

इस पोस्ट को अब आप मेरे हिंदी में लिखा छत्तीसगढ़ की राजनीति पर ब्लॉग,

छ्त्तीसगढ़िया सबले बढ़िया!, में भी पढ़ सकते हैं.


एक युग का शांतिपूर्ण समापन
मैं अक्सर यह सोचता हूँ कि क्या छत्तीसगढ़ के शासक दल के भीष्म-पितामह, लखीराम अग्रवाल, अपनी मृत्यु के समय संतुष्ट थे? लगभग दो बरस पहले, सन् २००७ में, जब मैं उनसे मिलने उनके खरसिया निवास पर गया था, तब वे खुश तो नहीं थे. मैं मानता हूँ कि इस नाखुशी का कुछ हिस्सा उस समय हाल ही में उनके पुत्र, अमर अग्रवाल, को राज्य मंत्रिमंडल से हटाये जाने से सम्बंधित था. (ऐसा लगता है कि इस मामले में उनसे विचार विमर्श नहीं किया गया था.) लेकिन इस नाखुशी का ज्यादा बड़ा कारण न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि समूचे भारत में
भाजपा का कांग्रेसीकरण हो जाना था. आखिरकार, समकालीन संघ साहित्य में इस बात की दुहाई बार बार पढ़ने को मिलती है. इस वाक्यांश का लाल कृष्ण अडवानी की आत्मकथा और आर.एस.एस. के मासिक मुखपत्र "पांचजन्य" (Organiser) के सम्पादकीयों में उपयोग बढ़ता ही जा रहा है.

उस मुलाकात में हम अकेले नहीं थे. इसके पहले सन् २००३ में जब मैं उनसे मिला था, तब चर्चा के विषय का अनुमान लगाने में प्रेस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. इस से हम दोनों को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था क्योंकि उस नितांत अनौपचारिक बातचीत में राजनैतिक जोड़तोड़ की चर्चा कहीं थी ही नहीं. इसलिए इस बार मैंने इस मुलाकात में उपस्थित रहने के लिए प्रेस को आमंत्रित कर लिया था. बिना लागलपेट के हुई हमारी बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार के कुछ नेताओं को
'औरंगजेब' की उपाधि देकर खलबली मचा दी थी. (यहाँ, उन्होंने बड़ी आसानी से हिन्दू समाज के पितृहंताओं के उदाहरणों की अनदेखी कर दी थी.) सर्वाधिक विस्मयजनक तो यह रहा कि किसी ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं लिखकर मेरे इस विश्वास को और दृड़ बना दिया कि यदि दोगुलेपन और अनावश्यक गोपनीयता के बजाय कूटनीति खुलेपन और स्पष्टवादिता के साथ की जाए तो वह उनती बुरी नहीं है. उस समय कांग्रेस की कोटा उपचुनाव में जीत के बाद वे भाजपा के सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त नहीं थे. इसके लिए वे युवाओं में बुजुर्गों के प्रति सम्मान की कमी को सीधे-सीधे जिम्मेदार मानते थे. इसके मतलब को समझ पाना ज्यादा कठिन नहीं था.

मेरे पिता जी अक्सर मुझसे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में जनसंघ-भाजपा की इमारत को खड़े करने का श्रेय पूरी तरह से श्री अग्रवाल और उनके लम्बे समय के सहयोगी रहे कुशाभाऊ ठाकरे को जाता है. इन दोनों ने उस युग की कांग्रेस की अजेय मशीनरी की पूरी शक्ति के खिलाफ काम करते हुए, हर संभव कठिनाइयों से जूझते हुए, नए रंगरूटों की तलाश में राजमाता ग्वालियर द्वारा दी गयी एक टूटी-फूटी खटारा जीप में अविभाजित मध्य प्रदेश के सुदूर अंचलों का दौरा करके, वर्त्तमान सत्ताधारी दल की नींव रखी. प्रश्न अब यह उठता है कि क्या उनकी पार्टी ने उन्हें अंततः छोड़ दिया था?
Read More (आगे और पढ़ें)......

get the latest posts in your email. ताज़े पोस्ट अब अपने ई-मेल पर सीधे पढ़ें

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

DISCLAIMER. आवश्यक सूचना

1. No part of this Blog shall be published and/or transmitted, wholly or in part, without the prior permission of the author, and/or without duly recognizing him as such. (१. इस ब्लॉग का कोई भी भाग, पूरा या अधूरा, बिना लेखक की पूर्व सहमति के, किसी भी प्रकार से प्रसारित या प्रकाशित नहीं किया जा सकता.)
2. This Blog subscribes to a Zero Censorship Policy: no comment on this Blog shall be deleted under any circumstances by the author. (२. ये ब्लॉग जीरो सेंसरशिप की नीति में आस्था रखता है: किसी भी परिस्थिति में कोई भी टिप्पणी/राय ब्लॉग से लेखक द्वारा हटाई नहीं जायेगी.)
3. The views appearing on this Blog are the author's own, and do not reflect, in any manner, the views of those associated with him. (३. इस ब्लॉग पर दर्शित नज़रिया लेखक का ख़ुद का है, और किसी भी प्रकार से, उस से सम्बंधित व्यक्तियों या संस्थाओं के नज़रिए को नहीं दर्शाता है.)

CONTACT ME. मुझसे संपर्क करें

Amit Aishwarya Jogi
Anugrah, Civil Lines
Raipur- 492001
Chhattisgarh, INDIA
Telephone/ Fascimile: +91 771 4068703
Mobile: +91 942420 2648 (AMIT)
email: amitaishwaryajogi@gmail.com
Skype: jogi.amit
Yahoo!: amitjogi2001