Saturday, January 24, 2009

Chhattisgarh 2008 (५ अ): हम क्यों हारे ?

Click here to read the English version of this post. Many thanks to Mr. Shailesh Nitin Trivedi for assisting me with the translation.

पिछले महीने का अधिकांश हिस्सा एक दूसरे पर उँगलियाँ उठाने में ही बीत गया. एक पार्टी की तरह हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि हमारे हार के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं लेकिन हमने इस बात पर ध्यान दिया कि किस पर आरोप मड़े जा सकते हैं. ऐसी सोच के द्वारा अपने राजनैतिक विरोधियों से हिसाब तो चुकता किया जा सकता है लेकिन साथ ही साथ इससे आगामी लोक सभा चुनावों में पार्टी की संभावनों पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है. मेरे दृष्टिकोण से प्रमुख रूप से पाँच कारक हैं (बस्तर में पार्टी का सफाया, सतनामियों की संगठन में उपेक्षा, राकपा से गठबंधन, टिकट वितरण में देर, और "जोकोछो" नीति):

अ. बस्तर में पार्टी का सफाया
पहला और सबसे प्रमुख कारण बस्तर के आदिवासी अंचल में हमारा पूरी तरह से सफाया हो जाना है, जहाँ हम बारह सीटों में से ग्यारह में हार गए. इसके दो कारण हैं. एक, गलत उम्मीदवारों का चयन. उदाहरण स्वरुप इन चार मामलों पर गौर करें:

१. एक महिला १९९० से लगातार चुनाव हार रही है. जिन चार चुनावों में उन्हें टिकट दी गई उनमें से दो में उनकी जमानत भी जप्त हो गई. उनके सगे भाई अपने गाँव में सरपंच चुनाव हार गए; जनपद चुनाव में उनकी बहु की भी जमानत जप्त हो गई. इन सब के बावजूद उन्हें पांचवी बार कांग्रेस के उस दावेदार की टिकट काट कर उम्मीदवार बनाया गया, जो पिछला चुनाव मात्र १००० वोटों से हारा था, और चुनाव हारने के बावजूद क्षेत्र में विपक्ष में सक्रिय भूमिका निभाता रहा.
२. नारायणपुर विधान सभा क्षेत्र में भानपुरी, मर्देपार और नारायणपुर, ये तीन ब्लाक आते हैं. भानपुरी और मर्देपार में १,३०,००० से अधिक मतदाता हैं; नारायणपुर इन दोनों ब्लाकों से १५० किलोमीटर से अधिक की दूरी पर हैं, और घने जंगलों में नक्सली प्रभावित क्षेत्र में हैं जहाँ सिर्फ़ १३००० मतदाता हैं. हमने नारायणपुर के व्यक्ति को टिकट दी.
३. बसपा और भाजपा के बाद हाल ही में वापस लौटे एक आदतन दल बदलू नेता जिन्होनें दल बदल के इस दौर में लड़ा गया हर चुनाव हारा है, उनकी दिल्ली में रहने वाली ऐसी बिटिया को टिकट दे दी गई जो स्थानीय बोली का एक शब्द भी नहीं बोल सकती थी.
४. एक सीट में जैन मतदाताओं की संख्या सिर्फ़ ५०० है, हमने यह जानते हुए भी कि भाजपा का उम्मीदवार भी इसी समुदाय से है, एक जैनी को उम्मीदवार बनाया.


यह बेहद स्पष्ट है कि इन चारों मामलों में हमारा चयन तर्क से परे था. यही बात कम से कम दो और विधान सभा क्षेत्रों, कोंडागांव और केशकाल, के बारे में भी कही जा सकती है, जहाँ जाने पहचाने चहरों की जगह पार्टी ने तुलनात्मक रूप से अनजान व्यक्तियों को उम्मीदवार बनाना पसंद किया. यही कारण रहा की उत्तर बस्तर (जगदलपुर, नारायणपुर और कांकेर जिलों) में हमें हार का मुख देखना पड़ा.

दक्षिण बस्तर में हार का कारण सरकार समर्थित सलवा जुडूम मुहीम बनी, जिसके कारण ७०००० से अधिक आदिवासियों को लगभग ६०० गांवों से उजाड़कर सड़क किनारे बने २६ कैम्पों में लाकर अमानवीय हालत में रहने के लिए मजबूर कर दिया, और हजारों निर्दोष आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया गया. ८ जुलाई २००६ को मैंने सलवा जुडूम के बारे में अपनी टिप्पणी में लिखा था:
Read More (आगे और पढ़ें)......

Thursday, January 22, 2009

Chhattisgarh 2008 (5): Why We Lost?

इसका हिन्दी अनुवाद यहाँ पढ़े.

Note: No part of this text should be published either wholly or in part without the author's prior and explicit consent.

Typically, much of the past month has been spent in mostly pointless finger pointing: rather than pondering over WHAT factors are responsible for our defeat in Chhattisgarh, we- as a Party- are more focused on WHO is to blame. Such an approach can only lead to inquisitorial witch-hunting, which would do harm than good to our prospects in the forthcoming Lok Sabha elections. In my opinion, there are five factors (vis-à-vis our wipeout in Bastar, sidelining of Satnamis, alliance with the NCP, delay in ticket-distribution & the ABJ Policy):

A. WIPEOUT IN BASTAR
First and foremost, is our total wipeout in the tribal region of Bastar, where we lost 11 of the 12 seats. There are two reasons for this. One, the illogical choice of party candidates. To illustrate, consider the following four cases:

(1) A lady has been persistently losing every single election she contested since 1990: in 2 of 4, she forfeited her deposit. Less than four years ago (2004), her real brother failed to win the Sarpanch election; her daughter-in-law forfeited her deposit in the Janpad election. Yet she is given the party ticket for the fifth consecutive time against an aspirant who lost his last election by about 1000 votes, and remained fairly active as the voice of the Opposition since.
(2) There are three blocks in a constituency: Bhanpuri, Mardepar & Narayanpur. Bhanpuri & Mardepar have more than 1,30,000 voters; Narayanpur, which is 150 kilometers from these two blocks & lies in the heart of thickly-forested Naxalite territory, has 13,000 voters. A person from Narayanpur is given the ticket.
(3) A chronic party-shifter recently returns to the party by way of BSP & BJP after having lost every single election he contested in the interregnum. His Delhi-based daughter, who can’t speak a word of the local dialect, is allotted the party ticket.
(4) In a seat where there are only about 500 Jain voters, we give a ticket to a Jaini knowing that the BJP candidate is also from this community.


It is woefully obvious that in each of these four instances, we inexplicably made choices that defy not only logic but also that rarest of things, common sense. The same is true for at least two other constituencies, Kondagaon & Keshkal, where party tickets were given to relatively unknown persons over more established figures.

While this reason accounts for much of North Bastar (Jagdalpur, Narayanpur & Kanker districts), the second reason explains our defeat in the South (Dantewada & Bijapur districts): it is the state-sponsored Salwa Judum (SJ) movement, which has led to the forceful uprooting of over 70000 tribals from about 600 villages, and their displacement to about 26 makeshift roadside ‘camps’, where they continue to live in inhuman conditions, as well as the merciless slaughter of thousands of innocent tribals. Writing on July 8 2006, I had offered the following observation about SJ: Read More (आगे और पढ़ें)......

get the latest posts in your email. ताज़े पोस्ट अब अपने ई-मेल पर सीधे पढ़ें

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

DISCLAIMER. आवश्यक सूचना

1. No part of this Blog shall be published and/or transmitted, wholly or in part, without the prior permission of the author, and/or without duly recognizing him as such. (१. इस ब्लॉग का कोई भी भाग, पूरा या अधूरा, बिना लेखक की पूर्व सहमति के, किसी भी प्रकार से प्रसारित या प्रकाशित नहीं किया जा सकता.)
2. This Blog subscribes to a Zero Censorship Policy: no comment on this Blog shall be deleted under any circumstances by the author. (२. ये ब्लॉग जीरो सेंसरशिप की नीति में आस्था रखता है: किसी भी परिस्थिति में कोई भी टिप्पणी/राय ब्लॉग से लेखक द्वारा हटाई नहीं जायेगी.)
3. The views appearing on this Blog are the author's own, and do not reflect, in any manner, the views of those associated with him. (३. इस ब्लॉग पर दर्शित नज़रिया लेखक का ख़ुद का है, और किसी भी प्रकार से, उस से सम्बंधित व्यक्तियों या संस्थाओं के नज़रिए को नहीं दर्शाता है.)

CONTACT ME. मुझसे संपर्क करें

Amit Aishwarya Jogi
Anugrah, Civil Lines
Raipur- 492001
Chhattisgarh, INDIA
Telephone/ Fascimile: +91 771 4068703
Mobile: +91 942420 2648 (AMIT)
email: amitaishwaryajogi@gmail.com
Skype: jogi.amit
Yahoo!: amitjogi2001