सूचना- माननीय श्री अर्जुन सिंह के आकस्मिक निधन के कारण किसान सत्याग्रह ३ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. सत्याग्रह माँ महामाया मंदिर, रतनपुर से ८ मार्च, सुबह ११ बजे को प्रारंभ होगा. To view press clippings and photos of KISAN SATYAGRAHA in realtime, please click here.
कल हम अपना किसान सत्याग्रह रतनपुर से माँ महामाया का आशिर्वाद लेकर शुरू करने वाले हैं. ३ प्रमुख मांगो को लेकर ये सत्याग्रह किया जा रहा है:
डॉक्टर रमन सिंह ने इनमें से पहली दो मांगों को पूरा करने का वादा अपने २००८ के संकल्प पत्र में किया था. इनको पूरा न करके वे प्रदेश के किसानों के साथ वादा-खिलाफी कर रहे हैं. किसान सत्याग्रह के माध्यम से हम इसी सत्य का आग्रह करेंगे.
किसान सत्याग्रह के पहले चरण में युवा पदयात्राओं के जरिये गाँव-गाँव पहुंचकर वहां के किसानों को किसान सत्याग्रह समितियों (KSS) के माध्यम से संगठित किया जाएगा. हमारा लक्ष्य रहेगा कि अगले चार महीनों में युवा पदयात्राओं के माध्यम से प्रदेश की १९००० पंचायतों में से कम से कम १५००० पंचायतों में KSS का गठन किया जाए.
किसान सत्याग्रह का अंतिम चरण रायपुर में ९ अगस्त- क्रांति दिवस- को होगा. उस दिन प्रदेश के सभी KSS के सदस्य वहां इक्कठे होंगे, और तब तक रहेंगे जब तक रमन सरकार नहीं हट जाती.
Read More (आगे और पढ़ें)......
कल हम अपना किसान सत्याग्रह रतनपुर से माँ महामाया का आशिर्वाद लेकर शुरू करने वाले हैं. ३ प्रमुख मांगो को लेकर ये सत्याग्रह किया जा रहा है:
(१) किसानों को २७०/- रूपये प्रति क्विंटल धान के हिसाब से बोनस मिले;
(२) कृषि के लिए मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जाए; और
(३) आकस्मिक बरसात के कारण जो फसलों को क्षति पहुंची है, उसकी क्षतिपूर्ति कराई जाए.
डॉक्टर रमन सिंह ने इनमें से पहली दो मांगों को पूरा करने का वादा अपने २००८ के संकल्प पत्र में किया था. इनको पूरा न करके वे प्रदेश के किसानों के साथ वादा-खिलाफी कर रहे हैं. किसान सत्याग्रह के माध्यम से हम इसी सत्य का आग्रह करेंगे.
किसान सत्याग्रह के पहले चरण में युवा पदयात्राओं के जरिये गाँव-गाँव पहुंचकर वहां के किसानों को किसान सत्याग्रह समितियों (KSS) के माध्यम से संगठित किया जाएगा. हमारा लक्ष्य रहेगा कि अगले चार महीनों में युवा पदयात्राओं के माध्यम से प्रदेश की १९००० पंचायतों में से कम से कम १५००० पंचायतों में KSS का गठन किया जाए.
किसान सत्याग्रह का अंतिम चरण रायपुर में ९ अगस्त- क्रांति दिवस- को होगा. उस दिन प्रदेश के सभी KSS के सदस्य वहां इक्कठे होंगे, और तब तक रहेंगे जब तक रमन सरकार नहीं हट जाती.